Posts

Showing posts with the label how-do-you-create-a-stock-group-in-tally

Point of sale in TallyPrime

Image
Point of sale in TallyPrime Point of sale in TallyPrime पोस्ट में हम जानेंगे कि Point of sale (POS) क्या है। Point of sale के advantages क्या हैं, POS invoice को टैली प्राइम में रिकॉर्ड कैसे करते हैं और payment के multiple mode में POS invoice को कैसे रिकॉर्ड करते हैं। Point of sale एक बिलिंग प्रक्रिया है। रिटेल शॉप में use होने वाले अलग अलग POS है जैसे cash register, card reader, bar-code scanner etc. POS invoice को single या multiple payment modes में रिकॉर्ड किया जा सकता है। टैली प्राइम में POS को प्रिन्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट में POS के लेनदेन की list देख सकते हैं। टैली प्राइम में configure में POS को activate करना होता है। Point of sale के advantage - Sale को calculate करने में मदद मिलती है। Cash को manage करने में मदद मिलती है। Inventory को manage करने में मदद मिलती है। Bar-code scan करने में मदद मिलती है। Inventory और sales database की query को लचीला और सरल तरीका प्रदान करने में मदद मिलती है। Product movement को track करने में मदद मिलती है। Sale date और time को track करने और...

Stock group, Stock item & units in TallyPrime

Image
  Stock group, Stock item & units in TallyPrime Stock group, Stock item & units in TallyPrime post में हम सीखेंगे कि टैली प्राइम में बनी हुई कंपनी में Stock group, Stock item & units कैसे बनाये जाते हैं। टैली में Accounting masters में जैसे groups होते हैं वैसे ही Inventory masters में Stock groups होते हैं। टैली में जब ledger बनाये जाते हैं तो under option में group select करना होता है। Groups की list show होती है उस list में से groups select करते हैं। टैली में ledger कैसे बनाये जाते हैं इसके लिये यह पोस्ट देखें - Ledger creation in TallyPrime in Hindi How to create multiple ledgers in TallyPrime Inventory masters में Stock item का ledger बनाते समय under option में Stock group select करना होता है। टैली में Stock groups by default नहीं बने होते हैं। इसलिये Stock groups बनाने होते हैं। देखते हैं टैली में Stock group कैसे बनाये जाते हैं।