Point of sale in TallyPrime

Image
Point of sale in TallyPrime Point of sale in TallyPrime पोस्ट में हम जानेंगे कि Point of sale (POS) क्या है। Point of sale के advantages क्या हैं, POS invoice को टैली प्राइम में रिकॉर्ड कैसे करते हैं और payment के multiple mode में POS invoice को कैसे रिकॉर्ड करते हैं। Point of sale एक बिलिंग प्रक्रिया है। रिटेल शॉप में use होने वाले अलग अलग POS है जैसे cash register, card reader, bar-code scanner etc. POS invoice को single या multiple payment modes में रिकॉर्ड किया जा सकता है। टैली प्राइम में POS को प्रिन्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट में POS के लेनदेन की list देख सकते हैं। टैली प्राइम में configure में POS को activate करना होता है। Point of sale के advantage - Sale को calculate करने में मदद मिलती है। Cash को manage करने में मदद मिलती है। Inventory को manage करने में मदद मिलती है। Bar-code scan करने में मदद मिलती है। Inventory और sales database की query को लचीला और सरल तरीका प्रदान करने में मदद मिलती है। Product movement को track करने में मदद मिलती है। Sale date और time को track करने और...

Receipt, Payment & Contra Voucher in tally.erp9 in Hindi


Receipt, Payment & Contra Voucher in Tally

Receipt, Payment & Contra voucher in tally.erp9 in Hindi post में receipt, payment और contra voucher में entry करना सीखेंगे।

Receipt voucher in tally.erp9 -

Receipt कई तरह से हो सकती है। जैसे - किसीको goods या service sale की उसके बदले amount प्राप्त किया। किसी तरह का commission मिला। Proprietor ने business start किया वह receipt.
Receipt cash और chq दोनों तरह से हो सकती है। Receipt voucher in tally.erp9 के लिए कुछ example लेते हैं।
Example  - 
  1.  Proprietor ने 50000 /- से business start किया।
50000 /- cash business में आया है। इसकी entry इस प्रकार करेंगे -
Cash a /c  Dr. 50000/-
To capital a/c 50000/-

इस entry को करने के लिए cash और capital accounts की जरुरत है। Cash a /c by default tally में होता है। Capital account create करेंगे।

Create Capital account -

Receipt, Payment & Contra Voucher in tally.erp9 in Hindi

Ledger creation window में detail fill करेंगे।

Name - Capital a/c
Under - Capital account

Receipt, Payment & Contra Voucher in tally.erp9 in Hindi

Enter करके save करेंगे।

Receipt entry - receipt entry करने के लिए accounting vouchers पर enter करेंगे फिर receipt के लिए F6 press करेंगे।

Receipt entry दो तरह से कर सकते हैं - इसके लिए entry करते समय F12 press करेंगे। यहाँ second option है - use single entry mode. YES press करेंगे तो entry इस तरह से होगी।


Receipt, Payment & Contra Voucher in tally.erp9 in Hindi

Enter करके save करेंगे।

अगर F12 configuration में single entry mode में NO किया तो entry इस तरह से होगी -


Receipt, Payment & Contra Voucher in tally.erp9 in Hindi


Receipt, Payment & Contra Voucher in tally.erp9 in Hindi

Enter करके save करेंगे।

Receipt voucher in tally.erp9 के लिए दूसरा example देखते हैं -

Sale entry in tally.erp9 with GST items in Hindi post में जो item sale किया उसके receipt की entry करेंगे। Sale entry in tally.erp9 with GST items in Hindi post में जो आइटम सेल किया उसको देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर click करें।

Sale entry in tally.erp9 with GST items in Hindi

इस post में XYZ enterprises को 5 Dell laptop 30000 /- per laptop sale किये GST 18 % total bill amount 177000 /-

XYZ enterprises से हमें 100000 /- का chq और 77000 /- कॅश मिले। इसके receipt की entry करने के लिए जो account create होंगे वह हैं -

  1. XYZ enterprises (sale करते समय create किया था अब नहीं करेंगे।)
  2. Cash (tally में already होता है इसलिए create नहीं करेंगे।)
  3. Bank (company open करते समय SBI में account open किया था उसका account createकरेंगे।)
Create SBI Bank A/c

Receipt, Payment & Contra Voucher in tally.erp9 in Hindi

Ledger creation window में detail fill करेंगे।

Name - SBI Bank A/c

Under - Bank Accounts


Receipt, Payment & Contra Voucher in tally.erp9 in Hindi

Enter करके save करेंगे।

Receipt entry - Receipt entry करने के लिए account vouchers > enter करेंगे फिर receipt के लिए F6 keypress करेंगे।

SBI Bank A/c Dr. 100000/-

Cash A/c Dr. 77000/-

XYZ enterprises Cr 177000/-


Receipt, Payment & Contra Voucher in tally.erp9 in Hindi

Enter करके save करेंगे।

इस तरह से tally.erp9 में receipt voucher की entry करेंगे।

Payment voucher in tally.erp9-

Payment कई तरह का हो सकता है। जैसे receipt कई तरह की होते है वैसे ही payment भी कई तरह का होता है। जैसे - Goods or Service purchase करने पर पेमेंट करना। Salary, Wages etc payment .

Payment cash और chq दोनों तरह से हो सकते हैं। Payment voucher in tally.erp9 के लिए example  लेते हैं।

Purchase entry with GST items in tally.erp9 in Hindi post में हमने ABC enterprises 10 pcs dell laptop (25000/- per laptop + CGST 22500/- + SGST 22500/-) purchase किये थे Total amount 296000 था।

Purchase entry with GST items in tally.erp9 in Hindi post देखने के लिए नीचे दिए गए link पर click करें।


ABC enterprises को हमने 150000/- का chq और 45000/- cash payment किया।
यहाँ इसके payment की entry करेंगे। Payment की entry करने के लिए कुछ accounts की जरुरत है वह हैं -
  1. ABC enterprises (purchase करते समय create किया था इसलिए अब नहीं करेंगे।)
  2. Cash (tally में cash account already होता है इसलिए अब create नहीं करेंगे।)
  3. Bank (Receipt voucher की entry करते समय bank account create किया था इसलिए अब नहीं करेंगे।)
Payment entry - Payment entry करने के लिए accounting vouchers पर enter करेंगे फिर payment के लिए F5 press करेंगे।

Payment entry दो तरह से कर सकते हैं - इसके लिए entry करते समय F12 press करके use single entry mode YES or NO choose कर सकते हैं। Receipt की entry करते समय जैसे use किया वैसे ही payment की entry करते समय भी use करेंगे।

Receipt, Payment & Contra Voucher in tally.erp9 in Hindi      Receipt, Payment & Contra Voucher in tally.erp9 in Hindi     


Purchase entry in tally.erp9 with GST items in Hindi post में जो item purchase किया उसके payment की entry करेंगे। 

Purchase entry in tally.erp9 with GST items in Hindi post में जो item purchase किया उसको देखने के लिए नीचे दिए गए link पर click करें।

Purchase entry in tally.erp9 with GST items in Hindi

ABC enterprises को हमने 150000/- का chq और 45000/- cash payment किया। अब इसकी entry करेंगे।

Receipt, Payment & Contra Voucher in tally.erp9 in Hindi

Enter करके save करेंगे।

इस तरह से tally.erp9 में payment voucher की entry करेंगे।

Contra voucher in tally.erp9 -

Bank में amount जमा करने पर, amount निकालने पर और एक bank से दूसरे bank में amount transfer करते समय contra voucher use करते हैं।

Example लेते हैं -

  1. Bank में 40000 /- जमा करवाये।
  2. Bank से 5000 /- निकलवाये।
Contra entry - contra entry के लिए भी receipt और payment entry की तरह ही F12 में use single entry mode choose कर सकते हैं।
Contra entry करने के लिए accounting voucher > F4 press करेंगे।

  1. Bank में 40000 /- जमा करवाये।
Bank A/c Dr. 40000/-
      To Cash A/c 40000/-

Receipt, Payment & Contra Voucher in tally.erp9 in Hindi

Enter करके save करेंगे।

  1. Bank से 5000 /- निकलवाये।
Receipt, Payment & Contra Voucher in tally.erp9 in Hindi

Enter करके save करेंगे।

इस तरह से tally.erp9 में Contra voucher की entry करेंगे।

Receipt, Payment & Contra voucher in tally.erp9 in Hindi post में receipt, payment और contra voucher की entry कैसे करते हैं वह सीखा। Receipt, Payment और Contra voucher की entry करते समय configuration F12 में use single entry mode YES or NO कैसे use करते हैं वह सीखा। Receipt, Payment & Contra voucher in tally.erp9 in Hindi post में receipt, payment & contra voucher को कैसे open करते हैं और फिर उसमे entry कैसे करते हैं वह सब बताया है।

यह पोस्ट भी देखें -

Comments

Popular posts from this blog

Backup & Restore Company Data in TallyPrime

How to Create Stock Groups in Tally.ERP9 in Hindi

GST - Notification - Central Board of Indirect Taxes and Customs - 05.05.2020