Ledger Creation in TallyPrime in Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
Ledger Creation in TallyPrime
- Create में कंपनी में जिसे मास्टर की जरूरत होती है उसको क्रिएट करते हैं।
- Alter में कंपनी में जो मास्टर बने हुए हैं उनको चेंज करना है तो वह कर सकते हैं।
- Chart of Accounts में टैली में बने हुए मास्टर को देख सकते हैं।
Ledger Creation in TallyPrime in Hindi post की PDF फाइल का डाउनलोड लिंक पोस्ट के लास्ट में दिया है लिंक पर क्लिक करके PDF फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।
अब हम कुछ लेजर्स बनाते हैं।
लेजर क्रिएशन विंडो में डिटेल फील करके enter key press करते हुए आगे जाएंगे।
कैपिटल अकाउंट को save करने के बाद फिर लेजर क्रिएशन विंडो आ जाएगी। अब हम बैंक का लेजर बनाएंगे जिस बैंक में खाता है उस बैंक के नाम से ledger बनाएंगे।
Name में बैंक का नाम लिखेंगे बैंक का लेजर बैंक अकाउंट ग्रुप के under बनता है इसलिए under ऑप्शन में बैंक अकाउंट सेलेक्ट करेंगे डिटेल फील करके enter key press करते हुए आगे जाएंगे।
Enter key press करके या Ctrl+A shortcut key से save करेंगे।
लेजर क्रिएशन विंडो आ जाएगी अब Purchase का लेजर बनाएंगे।
Name में Purchase लिखेंगे purchase का लेजर purchase accounts ग्रुप के under बनता है। under ऑप्शन में परचेज अकाउंट सेलेक्ट करेंगे।
GST applicable में Applicable सेलेक्ट करेंगे और Type of supply में Goods सेलेक्ट करेंगे। enter key press करते हुए आगे जाएंगे।
Enter key press करके या Ctrl+A shortcut key से save करेंगे।
अब Ledger Creation विंडो में Sales का लेजर बनाएंगे।
Name में Sale लिखेंगे Sale का लेजर Sales Accounts ग्रुप के under बनता है। under ऑप्शन में Sales Account सेलेक्ट करेंगे।
GST applicable में Applicable सेलेक्ट करेंगे और Type of supply में Goods सेलेक्ट करेंगे। enter key press करते हुए आगे जाएंगे।
Enter key press करके या Ctrl+A shortcut key से save करेंगे।
Opening Balance
लेजर बनाते समय लास्ट में ओपनिंग बैलेंस का ऑप्शन आता है बिजनेस के पिछले फाइनेंशियल ईयर का क्लोजिंग बैलेंस इस साल का ओपनिंग बैलेंस होता है।अगर वित्तीय वर्ष के शुरू में या बीच में मैनुअल एकाउंटिंग बंद करके टैली में रिकॉर्ड रखना शुरू किया है तो मैनुअल अकाउंटिंग के जो भी बैलेंस होंगे वह ledger में ओपनिंग बैलेंस में fill करेंगे।
Ledger Creation in TallyPrime in Hindi post में हमने देखा कि टैली प्राइम में लेजर कैसे बनाते हैं। लेजर बनाते हुए ग्रुप सेलेक्ट करना भी देखा। लेजर बनाते समय अगर हमारे पास पिछले वित्तीय वर्ष का कोई बैलेंस है तो वह बैलेंस ledger में fill करना देखा। इस तरह से हम लेजर बनाकर अपने बिजनेस के लेनदेन का रिकॉर्ड रख सकते हैं।
Ledger Creation in TallyPrime in Hindi post की PDF File को Download करने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर click करें।
यह पोस्ट भी देखें-
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.