Point of sale in TallyPrime

Image
Point of sale in TallyPrime Point of sale in TallyPrime पोस्ट में हम जानेंगे कि Point of sale (POS) क्या है। Point of sale के advantages क्या हैं, POS invoice को टैली प्राइम में रिकॉर्ड कैसे करते हैं और payment के multiple mode में POS invoice को कैसे रिकॉर्ड करते हैं। Point of sale एक बिलिंग प्रक्रिया है। रिटेल शॉप में use होने वाले अलग अलग POS है जैसे cash register, card reader, bar-code scanner etc. POS invoice को single या multiple payment modes में रिकॉर्ड किया जा सकता है। टैली प्राइम में POS को प्रिन्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट में POS के लेनदेन की list देख सकते हैं। टैली प्राइम में configure में POS को activate करना होता है। Point of sale के advantage - Sale को calculate करने में मदद मिलती है। Cash को manage करने में मदद मिलती है। Inventory को manage करने में मदद मिलती है। Bar-code scan करने में मदद मिलती है। Inventory और sales database की query को लचीला और सरल तरीका प्रदान करने में मदद मिलती है। Product movement को track करने में मदद मिलती है। Sale date और time को track करने और rec

TallyPrime - New and Existing License Activation in Hindi


New and Existing License Activation in TallyPrime 

TallyPrime - New & Existing License Activation in Hindi post में हम देखेंगे कि TallyPrime में new लाइसेंस और existing लाइसेंस कैसे activate करते हैं। बिना लाइसेंस के educational mode में TallyPrime कैसे start करते हैं यह देखेंगे। TallyPrime के features देखना चाहते हैं या फिर tally सीखने के लिए TallyPrime use करना चाहते हैं तो educational mode use कर सकते हैं। यह फ्री है।

(TallyPrime - New & Existing License Activation in Hindi post के PDF Notes का Download Link post के Last में हैं। लिंक पर क्लिक करके आप PDF Notes को डाउनलोड कर सकते हैं।)

Educational version-

Educational version free है। यदि आप purchase करने से पहले TallyPrime को use करके देखना चाहते हो या TallyPrime का उपयोग करना सीखना चाहते हो, तो आप TallyPrime के educational version का free में उपयोग कर सकते हो। Educational version में टैलीप्राइम के सभी features को use कर सकते हैं, केवल वाउचर की date 1, 2 और 31 ही use कर सकते हैं दूसरी dates नहीं use कर सकते हैं। दूसरी dates नहीं use कर सकते हैं।

Steps for educational version -

1. TallyPrime के icon पर double click करके start करें। Welcome to TallyPrime screen show होगी।
2. Try it for Free पर click करें या shortcut key T press करें।

TallyPrime - New and Existing License Activation in Hindi
TallyPrime को educational mode में use करना start कर सकते हैं।

Activate License -
New license activate इस प्रकार करते हैं -
यदि आपने single user Silver License खरीदा है तो आप एक कंप्यूटर पर लाइसेंस को activate कर सकते हैं। यदि आपके पास Multiuser Gold License है तो आपको LAN पर एक कंप्यूटर पर लाइसेंस को activate करना है और उसी लाइसेंस का उपयोग करके दूसरे सभी computers को कॉन्फ़िगर करें।
Activate new license steps-
1. TallyPrime icon पर double click करके TallyPrime start करें। Welcome to TallyPrime screen show होगी।


TallyPrime - New and Existing License Activation in Hindi

2. Activate new license पर click करें।
3. Serial Number, Activation Key और Administrator e-mail ID fillकरें।

TallyPrime - New and Existing License Activation in Hindi

यहाँ दी गयी e-mail ID को आपके अकाउंट से जोड़ा जायेगा, और future की सभी communication and licensing activities के लिए use किया जाएगा।
4. Fill करने के बाद enter press करें। unlock License screen show होगी।

TallyPrime - New and Existing License Activation in Hindi

5. E-mail ID पर भेजी गयी unlock key enter करें।
(Note - यदि e-mail पर unlock key नहीं मिली है तो F2 (get unlock key) press करें।)
Unlock key fill करने के बाद enter press करें। License unlock करने के बाद congratulations message show होगा।

TallyPrime - New and Existing License Activation in Hindi

License को activate करने के बाद, TallyPrime में first company बना सकते हैं और business के transactions के लिए TallyPrime का use करना start कर सकते हैं।

Move to TallyPrime from Tally.ERP9
Tally.ERP9 use कर रहें हैं और TSS active है तो आप TallyPrime को new folder में install करके upgrade कर सकते हैं। एक बार license configure हो जाने के बाद TallyPrime और Tally.ERP9 दोनों को use कर सकते हैं।
License update करने के बाद TallyPrime में company open कर सकते हैं।

Update/Configure Tally.ERP9 License -
1. TallyPrime के icon पर double click करके TallyPrime start करें।
2. Reactivate existing license पर click करें।

TallyPrime - New and Existing License Activation in Hindi

यदि TallyPrime को एक अलग folder में install किया है तो आप TallyPrime और Tally.ERP9 दोनों का एक साथ use कर सकतें हैं।
3. Tally.NET ID और password enter करें।

TallyPrime - New and Existing License Activation in Hindi

4. Tally.ERP9 license को select करें।

TallyPrime - New and Existing License Activation in Hindi

जब license tally gateway server से configure किया जाता है तो message show होता है।

TallyPrime - New and Existing License Activation in Hindi

5. Activate करने के लिए YES पर click करें।
List of Companies screen open होगी।
6. Required Company को select करें।
TallyPrime application license activate हो जायेगा। अब TallyPrime को use करना start कर सकते हैं।

TallyPrime - New and Existing License Activation in Hindi post में हमने देखा कि new and existing license को activate कैसे करते हैं। साथ ही हमने देखा कि अगर हम फ्री में TallyPrime को use करना चाहें तो Educational Mode में TallyPrime को कैसे use करते हैं। Educational Mode फ्री है।

TallyPrime - New and Existing License Activation in Hindi post के PDF Notes को download करने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

यह post भी देखें

Comments

Popular posts from this blog

Backup & Restore Company Data in TallyPrime

How to Create Stock Groups in Tally.ERP9 in Hindi

How to Create, Display & Alter Group in Tally.ERP9 in Hindi