Point of sale in TallyPrime

Image
Point of sale in TallyPrime Point of sale in TallyPrime पोस्ट में हम जानेंगे कि Point of sale (POS) क्या है। Point of sale के advantages क्या हैं, POS invoice को टैली प्राइम में रिकॉर्ड कैसे करते हैं और payment के multiple mode में POS invoice को कैसे रिकॉर्ड करते हैं। Point of sale एक बिलिंग प्रक्रिया है। रिटेल शॉप में use होने वाले अलग अलग POS है जैसे cash register, card reader, bar-code scanner etc. POS invoice को single या multiple payment modes में रिकॉर्ड किया जा सकता है। टैली प्राइम में POS को प्रिन्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट में POS के लेनदेन की list देख सकते हैं। टैली प्राइम में configure में POS को activate करना होता है। Point of sale के advantage - Sale को calculate करने में मदद मिलती है। Cash को manage करने में मदद मिलती है। Inventory को manage करने में मदद मिलती है। Bar-code scan करने में मदद मिलती है। Inventory और sales database की query को लचीला और सरल तरीका प्रदान करने में मदद मिलती है। Product movement को track करने में मदद मिलती है। Sale date और time को track करने और...

TallyPrime - Create, Alter, Select and Shut Company in Hindi


Create, Alter, Select, and Shut Company  

TallyPrime - Create, Alter, Select and Shut Company in Hindi post में हम TallyPrime में Company कैसे Create करतें हैं वह देखेंगे और बनी हुई comapny में कुछ changes करने हैं तो कैसे Alter करते हैं वह देखेंगे साथ ही company Select और shut करना भी देखेंगे।

TallyPrime के Educational mode में हम company Create, Alter, Select and Shut करना सीखेंगे। TallyPrime को कैसे download और Install करते हैं यह देखने के लिए नीचे दिए गए link पर click करें।

How to Download & Install TallyPrime and Create Company in Hindi

Create Company

TallyPrime का Educational version free है। TallyPrime के educational version को install करके icon पर click करने पर window open होगी। 

TallyPrime - Create, Alter, Select and Shut Company in Hindi

Educational version पर काम करने के लिये Continue in educational mode पर click करेंगे। (T) shortcut key भी press कर सकते हैं। Window open होगी। 

TallyPrime - Create, Alter, Select and Shut Company in Hindi

Create company पर click करेंगे। Company creation window open होगी। 

TallyPrime - Create, Alter, Select and Shut Company in Hindi

Company creation window में company की information fill करेंगे।

Company data path - company data path अगर change करना है तो company data path पर click करके change कर सकते हैं।

Company Name - Company का नाम fill करेंगे।

Mailing Name - Mailing name दूसरा है तो fill करेंगे नहीं तो यहाँ company name fill करने के बाद name automatic आ जाता है।

Address - Company की address fill करेंगे।

Region - यहाँ not applicable show होता है और country में UK show होता है। हमें India select करना है इसलिए change country पर click करेंगे।

TallyPrime - Create, Alter, Select and Shut Company in Hindi

State - जिस state में आपकी company है वह select करेंगे। यहाँ हम Rajasthan select कर रहे हैं।

TallyPrime - Create, Alter, Select and Shut Company in Hindi

Enter Enter करके save करेंगे। Company created successfully window open होगी।

TallyPrime - Create, Alter, Select and Shut Company in Hindi

यहाँ सभी option YES हैं। TDS का option NO है। अगर आपका business goods का नहीं है service का है तो inventory में NO करेंगे। Goods का business है तो सभी option YES रहने देंगे। Enter करते हुए या CTRL+A से save करेंगे। Company create हो जाएगी।

TallyPrime - Create, Alter, Select and Shut Company in Hindi

Alter Company

TallyPrime में बनी हुई company में कुछ changes करने हैं तो Alter option का use करना होगा। Alter option के लिए Gateway of tally में mouse से F3:company पर click करेंगे या फिर shortcut key F3 का भी use कर सकते हैं।

TallyPrime - Create, Alter, Select and Shut Company in Hindi

Change Company window open होगी। यहाॅं Alter company select करके enter press करेंगे।

TallyPrime - Create, Alter, Select and Shut Company in Hindi

Company alteration window open होगी। यहाॅं जो changes करने हैं वह changes करके enter enter press करते हुए save करेंगे या CTRL+A press करके save करेंगे।

Select Company

TallyPrime में दो या दो से ज्यादा company बनी हुई हैं तो जिस company में काम करना है उस company को select करना होता है। Select करने के लिए select company का option use करते हैं । Select company option के लिए Gateway of tally में mouse से F3:company पर click करेंगे या फिर shortcut key F3 का भी use कर सकते हैं। अब Select company option को choose करके enter press करेंगे।List of companies आ जायेंगी। जिस company में काम करना है उस company को select करके enter press करेंगे।

TallyPrime - Create, Alter, Select and Shut Company in Hindi

जिस company को select करके हमने enter press किया वह company सबसे ऊपर show होगी।

TallyPrime - Create, Alter, Select and Shut Company in Hindi

Shut Company

TallyPrime में company को Shut (बंद) करने के लिये Shut option का use करना होगा। Shut company option के लिये Gateway of tally में mouse से F3:company पर click करेंगे या फिर shortcut key F3 का भी use कर सकते हैं। अब Shut company select करके enter press करेंगे। List of companies आ जायेंगी। जिस company को बंद करना है उसको select करेंगे और enter press करेंगे।

मैसेज आयेगा - do you want to shut the company? YES or NO

Yes पर click करेंगे या enter press करेंगे। TallyPrime में जो company बंद करने के लिए हमने select की थी वह बंद हो जायेगी।

TallyPrime - Create, Alter, Select and Shut company in Hindi post में हमने TallyPrime में company Create करना सीखा। Company में कुछ changes करने हैं तो Alter option का use कैसे करते हैं यह भी देखा साथ ही company को Select और Shut करना भी देखा।



यह post भी देखें-

Comments

Popular posts from this blog

Backup & Restore Company Data in TallyPrime

How to Create Stock Groups in Tally.ERP9 in Hindi

GST - Notification - Central Board of Indirect Taxes and Customs - 05.05.2020