TallyPrime Shortcut Keys
TallyPrime - Shortcut Keys in Hindi post, में हम जानेंगे कि TallyPrime में shortcut keys कौन कौन सी हैं। Shortcut Keys का use करके हम काम को जल्दी और आसान तरीके से कर सकते हैं। TallyPrime में use होने वाली कुछ Shortcut Keys इस प्रकार हैं -
TallyPrime Shortcut Keys
- Alt + I = Voucher insert करने के लिये.
- Alt + 2 = Duplicate voucher करके entry करने के लिये.
- Alt + D = Entry को delete करने के लिये.
- Alt + A =
Voucher add करने के लिये.
- Ctrl + R = Entry
को remove करने के लिये.
- Alt + T = Details को hide या show करने के लिये.
- Alt + U = सभी छिपी हुई entries line
जिसको हटा दिया गया था देखने (display) के लिये.
- Ctrl + U = Last छिपी हुई entry line जिसको हटा दिया गाया था देख्नने (display) के लिये.
- Ctrl + Enter = Voucher entry करते समय master alter करने के लिये.
- Alt + F1 = Detail में report देखने के लिये.
- Alt + F5 = Condensed format में report को देखने के लिये.
- Space bar = Report में line को select करने के लिये.
- Shift + Spacebar = Report में line को deselect करने के लिये.
- Ctrl + Spacebar = Report में सभी lines को select करने के लिये.
- Shift + up/down = Report में कई (multiple)
lines को select करने के लिये.
- F4 = Contra voucher open करने के लिये.
- F5 = Payment voucher open करने के लिये.
- F6 = Receipt voucher open करने के लिये.
- F7 = Journal voucher open करने के लिये.
- Alt + F7 = Stock journal voucher open करने के लिये.
- Ctrl + F7 = Physical stock open करने के लिये.
- F8 = Sales voucher open करने के लिये.
- Alt + F8 = Delivery note open करने के लिये.
- Ctrl + F8 = Sales order open करने के लिये.
- F9 = Purchase voucher open करने के लिये.
- Alt + F9 = Receipt note open करने के लिये.
- Ctrl + F9 = Purchase order open करने के लिये.
- Alt + F6 = Credit note open करने के लिये.
- Alt + F5 = Debit note open करने के लिये.
- Ctrl + F4 = Payroll voucher open करने के लिये.
- Ctrl + F6 = Rejection in voucher open करने के लिये.
- Ctrl + F5 = Rejection out voucher open करने के लिये.
- F10 = सभी vouchers की list देखने के लिये.
- Alt + R = Previous ledger की narration फिर से प्राप्त करने के लिये.
- Alt + C = amount field में calculator open करने के लिये.
- Ctrl + T = Voucher को post dated mark करने के लिये.
- Alt + D = Voucher / Transaction को delete करने के लिये.
- Ctrl + D = Voucher में item / ledger line remove करने के लिये.
- Ctrl + R = same voucher type के लिये previous voucher की narration को प्राप्त करने के लिये.
- Ctrl + H = Vouchers का mode change करने के लिये.
- Alt + S = Selected stock item की stock query report open करने के लिये.
- Ctrl + L = Voucher को as optional mark करने के लिये.
- Tab = Next input field पर जाने के लिये
- Shift + Tab = Previous input field पर जाने के लिये
- Backspace = Type किये गये value को remove करने के लिये.
- Alt + C = Entry करते समय master create करने के लिये.
- Ctrl + C or Ctrl+Alt+C = Text को copy करने के लिये.
- Ctrl + V or Ctrl+Alt+V = Copy किये गये text को paste करने के लिये.
- Ctrl + E = Current voucher or report को export करने के लिये.
- Ctrl + M = Current voucher or report को email करने के लिये.
- Ctrl + P = Current voucher or report को print करने के लिये.
- Alt + X = Report से voucher को cancel करने के लिये.
- Alt + Z = Print preview के समय zoom करने के लिये.
- F2 = Voucher entry की date change करने के लिये.
- Ctrl + A = Screen को accept or save करने के लिये.
- Ctrl + End = Last field or last line पर जाने (move) के लिये.
- Ctrl + Home = first field or first-line पर जाने (move) के लिये.
- Alt + F2 = Date change करने के लिये.
- Ctrl + N = Calculator open or hide करने के लिये.
- Ctrl + Q = Screen or Application से exit करने के लिये.
TallyPrime - Shortcut Keys in Hindi post में हमने shortcut keys के बारे में जाना। Shortcut keys का use करके आप काम को आसान बना सकते हो।
TallyPrime Shortcut Keys File को download करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
यह post भी देखें
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.