Point of sale in TallyPrime

Image
Point of sale in TallyPrime Point of sale in TallyPrime पोस्ट में हम जानेंगे कि Point of sale (POS) क्या है। Point of sale के advantages क्या हैं, POS invoice को टैली प्राइम में रिकॉर्ड कैसे करते हैं और payment के multiple mode में POS invoice को कैसे रिकॉर्ड करते हैं। Point of sale एक बिलिंग प्रक्रिया है। रिटेल शॉप में use होने वाले अलग अलग POS है जैसे cash register, card reader, bar-code scanner etc. POS invoice को single या multiple payment modes में रिकॉर्ड किया जा सकता है। टैली प्राइम में POS को प्रिन्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट में POS के लेनदेन की list देख सकते हैं। टैली प्राइम में configure में POS को activate करना होता है। Point of sale के advantage - Sale को calculate करने में मदद मिलती है। Cash को manage करने में मदद मिलती है। Inventory को manage करने में मदद मिलती है। Bar-code scan करने में मदद मिलती है। Inventory और sales database की query को लचीला और सरल तरीका प्रदान करने में मदद मिलती है। Product movement को track करने में मदद मिलती है। Sale date और time को track करने और...

TallyPrime - Top Features in Hindi


TallyPrime Features 

TallyPrime - Top Features in Hindi post में TallyPrime के Features के बारे में बताया है।

TallyPrime एक नया business management  software है, TallyPrime के साथ आप एक नए स्तर का अनुभव करेंगें। TallyPrime समझने के लिए लचीला है। आप अपने business को जैसा चाहते हो वैसा manage कर सकते हो। TallyPrime आपको वह तरीका देता है जिससे आप business का management कर सकते हैं और reports देख सकते हैं। TallyPrime software का use करना आसान है। businessman TallyPrime के साथ comfortable होंगें। business के विकास के लिए निर्णय लेने में TallyPrime में reports सहायक होती हैं। TallyPrime के माध्यम से business की दक्षता और अन्य कई चीज़ो को बढ़ाना संभव है।

TallyPrime  - Top Features 

  • TallyPrime के साथ शुरुआत करना बेहद आसान है। आप कुछ ही मिनटों में application सेट कर सकते हैं और तेज़ी से invoicing शुरू कर सकते हैं।
  • TallyPrime में 400 से ज़्यादा business reports देख सकते हैं। Reports को देखना आसान हैं। reports के जरिए आप अपने business को बढ़ाने का निर्णय ले सकते हैं।
  • TallyPrime के लचीलेपन से आप अपनी reports को अपने तरीके से देख सकते हैं। बटन के एक क्लिक से आप view (दृश्य) बदल सकते हैं। आप report के parameters (मापदंडों) को modify कर सकते हैं। business रिपोर्ट का विश्लेषण करना TallyPrime के साथ आसान हो गया है।
  • TallyPrime में चालान बनाना और रिकॉर्ड रखना सरल है। Invoice Components, Configuration, and Multiple Billing Modes business में सहायक होंगें।
  • TallyPrime में search करना आसान है। TallyPrime के नए 'Go to' search bar के कारण यह संभव है। 'Go to' का use करके आप चीज़ो को search कर सकते हैं और पा सकते हैं और अपने business को बेहतर ढंग से चला सकते हैं।
  • TallyPrime multi-tasking का support करता है। TallyPrime दिन-प्रतिदिन की रुकावटों को संभालने में मदद करता है। अगर आप sale invoice बना रहे हैं और बीच में ही दूसरी sale invoice बनाना चाहते है तो पहले वाली sale invoice को बंद किये बिना TallyPrime में कर सकते हैं। ऐसे ही अगर आप payment entry करते समय पहले की बकाया report को देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं इसके लिए आपको payment entry से बहार आने की जरुरत नहीं है। TallyPrime में यह सब switch किए बिना कर सकते हैं।
  • TallyPrime जटिलताओं से छुटकारा पाने में मदद करता है। आप business के विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
  • TallyPrime से आप online business reports देख सकते हैं। आप जहां भी हैं आपका data हमेशा आपके साथ रहेगा।आपका business data संवेदनशील है और TallyPrime में यह सुरक्षित रहेगा।
  • TallyPrime को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि किसी पर निर्भर होने के बिना आप use कर सकते हैं। TallyPrime छोटे और मध्यम व्यापार के लिए एक व्यापक business management software है। TallyPrime business की आवश्यकताओं को पूरा करने, cash flow को better control करने, inventory management को customized करने, कर अनुपालन करने के लिए सही साथी बनता है।

TallyPrime - Top Features in Hindi post में हमने TallyPrime के Top features देखे। TallyPrime में बहुत से new features हैं। TallyPrime use करना आसान है। इसमें रिपोर्ट्स देखना आसान है। TallyPrime में एक entry करते समय दूसरी entry करना या कोई रिपोर्ट देखना आसान है। जो entry कर रहें हैं उसको बंद किये बिना यह संभव है। Tallyprime के new features काम को आसान करते हैं।

⇦ Previous Post     Next Post ⇨


यह post भी देखें 

How to Download & Install TallyPrime and Create Company in Hindi

Comments

Popular posts from this blog

Backup & Restore Company Data in TallyPrime

How to Create Stock Groups in Tally.ERP9 in Hindi

GST - Notification - Central Board of Indirect Taxes and Customs - 05.05.2020