Point of sale in TallyPrime

Image
Point of sale in TallyPrime Point of sale in TallyPrime पोस्ट में हम जानेंगे कि Point of sale (POS) क्या है। Point of sale के advantages क्या हैं, POS invoice को टैली प्राइम में रिकॉर्ड कैसे करते हैं और payment के multiple mode में POS invoice को कैसे रिकॉर्ड करते हैं। Point of sale एक बिलिंग प्रक्रिया है। रिटेल शॉप में use होने वाले अलग अलग POS है जैसे cash register, card reader, bar-code scanner etc. POS invoice को single या multiple payment modes में रिकॉर्ड किया जा सकता है। टैली प्राइम में POS को प्रिन्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट में POS के लेनदेन की list देख सकते हैं। टैली प्राइम में configure में POS को activate करना होता है। Point of sale के advantage - Sale को calculate करने में मदद मिलती है। Cash को manage करने में मदद मिलती है। Inventory को manage करने में मदद मिलती है। Bar-code scan करने में मदद मिलती है। Inventory और sales database की query को लचीला और सरल तरीका प्रदान करने में मदद मिलती है। Product movement को track करने में मदद मिलती है। Sale date और time को track करने और...

How to Alter, Display and Delete Ledger in TallyPrime - Bhupati Classes


Alter, Display and Delete Ledger in TallyPrime

How to Alter, Display and Delete Ledger in TallyPrime पोस्ट में हम सीखेंगे कि टैली प्राइम में लेजर को edit/alter कैसे करते हैं। टैली प्राइम में बने हुए लेजर को display & delete करना भी सीखेंगे।

इससे पहले वाली पोस्ट में हमने सीखा था कि टैली प्राइम में सिंगल लेजर और multiple  लेजर कैसे बनाए जाते हैं। टैली प्राइम में लेजर कैसे बनाए जाते हैं यह देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

टैली में किसी भी ऑप्शन को यूज करने के लिए गेटवे ऑफ़ टैली में उस ऑप्शन को select करना होता है।

  • Select करने के लिए हम up/down arrow key का use करके ऑप्शन सेलेक्ट करके एंटर करते हैं।
  • माउस का भी use कर सकते हैं। माउस का use करके ऑप्शन को सिलेक्ट करके एंटर करते हैं।
  • शॉर्टकट key का भी use कर सकते हैं। सभी ऑप्शंस में एक अक्षर bold और capital होता है और उसका कलर ब्लू होता है यह उस ऑप्शन की शॉर्टकट key होती है। शॉर्टकट key press करके ऑप्शन को use कर सकते हैं।
How to display ledger -

टैली प्राइम में अगर हम देखना चाहते हैं कि कौन-कौन से लेजर बने हुए हैं तो हम बने हुए लेजर्स को एक साथ देख सकते हैं।

Display ledger

TallyPrime में बने हुए ledgers को 2 तरह से देख सकते हैं -
  1. Only ledger
  2. Ledger with group
Only ledger
  • गेटवे ऑफ़ टैली में ऑप्शन को up/down arrow key से या माउस से select करके एंटर करेंगे या शॉर्टकट की (A) प्रेस करेंगे।
  • Ledger ऑप्शन select करके एंटर करेंगे।
  • लिस्ट ऑफ लेजर शो होगी।
इस तरह से TallyPrime में बने हुए सभी ledgers देख सकते हैं।

Ledger with Group -

Ledger के साथ वह लेजर किस ग्रुप में बना हुआ है यह देखना है तो वह भी देख सकते हैं-
  • गेटवे ऑफ़ टैली में चार्ट आफ अकाउंट्स ऑप्शन को up/down arrow key से या माउस से select करके एंटर करेंगे या शॉर्टकट key (H) press करेंगे।
  • Ledgers ऑप्शन सेलेक्ट करके एंटर करेंगे।
  • List of ledger ओपन होगी यहां ledger view पर mouse से क्लिक करेंगे या शॉर्टकट key F5 press करेंगे।
  • सभी ledgers show होंगे, साथ ही ledger जिस ग्रुप के under बना हुआ है वह भी show होगा।
इस तरह से TallyPrime में बने हुए सभी ledgers with groups देख सकते हैं।

How to Alter Ledger

टैली प्राइम में बने हुए लेजर में हमें कुछ चेंज करना है तो वह भी हम कर सकते हैं।
टैली प्राइम में बने हुए लेजर में चेंज करने के लिए alter ऑप्शन का use किया जाता है।

Alter ledger

टैली प्राइम में बने हुए लेजर में चेंज करने के लिए -

  • गेटवे ऑफ़ टैली में alter ऑप्शन को up/down arrow key से या माउस से select करके एंटर करेंगे या शॉर्टकट की (A) press करेंगे।
  • Ledger लेजर ऑप्शन सेलेक्ट करके एंटर करेंगे।
  • List of ledgers show होगी।
  • जिस लेजर में changes करने हैं वह लेजर सेलेक्ट करके एंटर करेंगे।
  • Ledger alteration window ओपन होगी।
  • Ledger में जो चेंज करने है वह करेंगे। enter key प्रेस करते हुए save करेंगे या changes करने के बाद Ctrl+A शॉर्टकट key press करके save करेंगे।

Ledger को edit/alter करने के लिए हम चार्ट आफ अकाउंट्स ऑप्शन का भी यूज कर सकते हैं उसके लिए

  • Gateway of tally>chart of accounts>ledger>ledger view/F5 press करेंगे।
  • टैली प्राइम में बने हुए सभी ledgers with group show होंगे।
  • जिस लेजर को edit/alter करना है select कर के enter करेंगे।
  • Ledger में जो चेंज करने हैं वह करेंगे। Enter key press करते हुए save करेंगे या changes करने के बाद Ctrl+A शॉर्टकट key press करके save करेंगे।
इस तरह से TallyPrime में बने हुए ledger को edit/alter कर सकते हैं।

How to delete ledger

टैली प्राइम में बने हुए लेजर को अगर हमें डिलीट करना है तो वह भी हम कर सकते हैं।
टैली प्राइम में बने हुए लेजर को डिलीट करने के लिए Alter ऑप्शन का यूज करना होता है।

Delete ledger

टैली प्राइम में बने हुए लेजर को डिलीट करने के लिए -

  • गेटवे ऑफ़ टैली में alter ऑप्शन को up/down arrow key से या माउस से select करके एंटर करेंगे या शॉर्टकट की (A) press करेंगे।
  • Ledger लेजर ऑप्शन सेलेक्ट करके एंटर करेंगे।
  • List of ledgers show होगी।
  • जिस लेजर में delete करना हैं वह लेजर सेलेक्ट करके एंटर करेंगे।
  • Ledger alteration window open हो जाएगी।
  • Shortcut key Alt+D press करेंगे।
  • Message show होगा Delete YES or NO
  • लेजर को डिलीट करना है तो Y press करेंगे ledger को डिलीट नहीं करना है तो N press करेंगे।
  • लेजर को डिलीट करने के लिए Y press करने पर लेजर डिलीट हो जाएगा।
अगर किसी लेजर में कोई एंट्री की हुई है तो वह लेजर डिलीट नहीं होगा। अगर लेजर को डिलीट करना है तो पहले ledger में की हुई सभी entries को डिलीट करना होगा।

How to Alter, Display and Delete Ledger in TallyPrime पोस्ट में हमने टैली प्राइम में लेजर को Alter, Display & Delete करना सीखा। लेजर को Alter, Display & Delete करने के लिए जो ऑप्शन use होते हैं उस ऑप्शन को up/down arrow key से या माउस से या शॉर्टकट key से use कर सकते हैं।

 यह पोस्ट भी देखें

Comments

Popular posts from this blog

Backup & Restore Company Data in TallyPrime

How to Create Stock Groups in Tally.ERP9 in Hindi

GST - Notification - Central Board of Indirect Taxes and Customs - 05.05.2020