Posts

Showing posts from February, 2021

Point of sale in TallyPrime

Image
Point of sale in TallyPrime Point of sale in TallyPrime पोस्ट में हम जानेंगे कि Point of sale (POS) क्या है। Point of sale के advantages क्या हैं, POS invoice को टैली प्राइम में रिकॉर्ड कैसे करते हैं और payment के multiple mode में POS invoice को कैसे रिकॉर्ड करते हैं। Point of sale एक बिलिंग प्रक्रिया है। रिटेल शॉप में use होने वाले अलग अलग POS है जैसे cash register, card reader, bar-code scanner etc. POS invoice को single या multiple payment modes में रिकॉर्ड किया जा सकता है। टैली प्राइम में POS को प्रिन्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट में POS के लेनदेन की list देख सकते हैं। टैली प्राइम में configure में POS को activate करना होता है। Point of sale के advantage - Sale को calculate करने में मदद मिलती है। Cash को manage करने में मदद मिलती है। Inventory को manage करने में मदद मिलती है। Bar-code scan करने में मदद मिलती है। Inventory और sales database की query को लचीला और सरल तरीका प्रदान करने में मदद मिलती है। Product movement को track करने में मदद मिलती है। Sale date और time को track करने और rec

How to Alter, Display and Delete Ledger in TallyPrime - Bhupati Classes

Alter, Display and Delete Ledger in TallyPrime How to Alter, Display and Delete Ledger in TallyPrime पोस्ट में हम सीखेंगे कि टैली प्राइम में लेजर को edit/alter कैसे करते हैं। टैली प्राइम में बने हुए लेजर को display & delete करना भी सीखेंगे। इससे पहले वाली पोस्ट में हमने सीखा था कि टैली प्राइम में सिंगल लेजर और multiple  लेजर कैसे बनाए जाते हैं। टैली प्राइम में लेजर कैसे बनाए जाते हैं यह देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। Ledger Creation in TallyPrime in Hindi How to Create Multiple Ledger in TallyPrime टैली में किसी भी ऑप्शन को यूज करने के लिए गेटवे ऑफ़ टैली में उस ऑप्शन को select करना होता है। Select करने के लिए हम up/down arrow key का use करके ऑप्शन सेलेक्ट करके एंटर करते हैं। माउस का भी use कर सकते हैं। माउस का use करके ऑप्शन को सिलेक्ट करके एंटर करते हैं। शॉर्टकट key का भी use कर सकते हैं। सभी ऑप्शंस में एक अक्षर bold और capital होता है और उसका कलर ब्लू होता है यह उस ऑप्शन की शॉर्टकट key होती है। शॉर्टकट key press करके ऑप्शन को use कर सकते हैं। How to display ledger

How to Create Multiple Ledgers in TallyPrime - Bhupati Classes

Image
Create Multiple Ledgers in TallyPrime  How to Create Multiple Ledgers in TallyPrime पोस्ट में हम सीखेंगे की  टैली  प्राइम में मल्टीपल लेजर कैसे बनाए जाते हैं। इससे पहले वाली पोस्ट में हमने सीखा था कि टैली प्राइम में एक समय में एक लेजर कैसे बनाया जाता है। टैली प्राइम में एक समय में एक लेजर कैसे बनाया जाता है यह देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। Ledger Creation in TallyPrime in Hindi How to Create Multiple Ledgers in TallyPrime पोस्ट में एक साथ कई लेजर कैसे बनाए जाते हैं यह देखेंगे। लेजर बनाते समय लेजर से संबंधित ग्रुप को चुनना होता है। लेजर किस ग्रुप के under बनता है यह देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। About TallyPrime Ledgers and their Groups How to Create Multiple Ledgers in TallyPrime पोस्ट की PDF फाइल को डाउनलोड करने का लिंक पोस्ट के लास्ट में है। डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके PDF फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। Create Multiple Ledgers टैली प्राइम में एक समय में एक लेजर बनाने के लिए गेटवे ऑफ़ टैली में मास्टर्स में Create ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है। टैली  प्राइम

Ledger Creation in TallyPrime in Hindi

Image
Ledger Creation in TallyPrime  Ledger Creation in TallyPrime in Hindi post में टैली प्राइम में लेजर क्रिएट करना बताया है। जब हम किसी भी बिजनेस का रिकॉर्ड टैली में रखते हैं तो बिजनेस के लेनदेन की एंट्री टैली में करनी होती है। एंट्री करने के लिए लेजर की आवश्यकता होती है। Ledger Creation in TallyPrime in Hindi post में हम देखेंगे कि  टैली  में लेजर कैसे बनाए जाते हैं। बिजनेस के लेनदेन का रिकॉर्ड टैली में रखने के लिए टैली में कंपनी बनानी होती है। टैली प्राइम में कंपनी कैसे बनाते हैं यह देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। TallyPrime - Create, Alter, Select, and Shut Company in Hindi टैली में लेजर बनाते समय वह लेजर जिस ग्रुप में आएगा उस ग्रुप को सेलेक्ट करना होता है। लेजर के लिए सही ग्रुप को सेलेक्ट करना जरूरी होता है। कौन सा लेजर किस ग्रुप में आता है यह जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। About TallyPrime ledgers and their Groups Ledger Creation जब हम टैली प्राइम में कंपनी बनाते हैं तो cash और profit & loss का लेजर पहले से बना हुआ होता है। दूसरे ledgers हमें बनाने होत

Group Company Creation in TallyPrime in Hindi

Image
Group Company Creation in TallyPrime  Group Company Creation in TallyPrime in Hindi post में बताया गया है कि Group Company कैसे create करते हैं। Post में बताया है कि Group Company में member कैसे Add और Remove करते हैं। यह भी बताया है कि Group Company को Alter और Delete कैसे करते हैं। Group Company - यदि आपके business की branches/member companies है तो आपको branches/member companies में business कैसा चल रहा है यह देखने की जरुरत होती है। TallyPrime में Group Company create करके आप branches/member companies  के बारे में जान सकते हो। Group Company create करके आप एक ही जगह पर सभी companies के profit and loss a/c, trial balance और balance sheet को देख सकते हो। Group Company बनाकर सभी member companies की performance की तुलना कर सकते हैं। इससे overall business का मालूम चलता है। Year end में total profit/income का मालूम चलता है। Create Group Company - Group Company create करने के लिए हम example के लिए मानते हैं कि एक company ABC Enterprises है। ABC Enterprises company की sister concerns Delhi,