TallyPrime - Gateway of Tally Screen Components in Hindi
- Get link
- X
- Other Apps
TallyPrime - Gateway of Tally Screen Components in Hindi
TallyPrime - Gateway of Tally Screen Components in Hindi पोस्ट में हम टैली प्राइम में गेटवे ऑफ़ टैली स्क्रीन के Components के बारे में जानेंगे। गेटवे ऑफ़ टैली स्क्रीन के Components जैसे कि GoTo, Company, Data etc के बारे में detail में सीखेंगे।
Gateway of Tally Screen Components के बारे में जानने के लिये सबसे पहले टैली प्राइम को डाउनलोड और install करेंगे।टैली प्राइम दो Download और Install कैसे करते हैं यह जानने के लिये यह पोस्ट देखें -
How to Download & Install TallyPrime and Create Company in Hindi
टैली प्राइम को Install करने और कंपनी create करने के बाद Home Screen इस तरह से दिखेगी।
टैली प्राइम में Enter key और Escape key का प्रयोग किया जाता है। Enter press करके अगले function पर जा सकते हैं और Escape press करके पिछले function पर जा सकते हैं।
आइये अब Gateway of Tally Screen के Components के बारे में जानते हैं -
- Company - Gateway of Tally में सबसे ऊपर Company का option है। माउस से क्लिक करेंगे या Alt+K शॉर्टकट key press करेंगे। टैली प्राइम में Company को create, alter, change, select, shut option use करने के लिये इसका use करते हैं।
- Data - Gateway of Tally में माउस से Data option पर क्लिक करेंगे या Alt+Y शॉर्टकट key press करेंगे। कंपनी के Data के लिये इसका use करते हैं। Backup, Restore, Split and Data path function को use करने के लिये Data Button का use किया जाता है।
- GoTo - Gateway of Tally में GoTo use करने के लिये माउस से GoTo पर क्लिक करेंगे या Alt+G शॉर्टकट key का use करेंगे। GoTo का use करके टैली प्राइम में voucher/master create कर सकते हैं। voucher/master को alter भी कर सकते हैं। GoTo का use करके टैली प्राइम में reports को भी देख सकते हैं।
- Create - Gateway of Tally Screen में Create option का use करने के लिये mouse से क्लिक करेंगे या कीबोर्ड से C press करेंगे या up/down arrow key से Create सेलेक्ट करके enter press करेंगे। Create option का use करके Accounting master में Group, Ledger, Currency और Voucher type create कर सकते हैं। ऐसे ही Inventory master में Stock Group, Stock Category, Stock Item, unit को create कर सकते हैं।
- Alter - TallyPrime में जो भी Accountin/Inventory master create किये हैं उनमे कुछ बदलाव करना है तो Alter option का use करते हैं। Alter option का use करने के लिये माउस से Alter पर क्लिक करेंगे या कीबोर्ड में A press करेंगे या up/down arrow key से Alter option सेलेक्ट करके enter प्रेस करेंगे।
- Chart of Accounts - TallyPrime में Accounting/Inventory master create किये हैं उनको display करने के लिए Chart of Accounts पर क्लिक करेंगे या कीबोर्ड से H press करेंगे या up/down arrow key से Chart of Accounts option select करके enter press करेंगे। Chart of Accounts का use करके टैली प्राइम में बने हुए Groups, Ledgers, Voucher types, Currency, Stock Group, Stock Category, Stock Items सभी को देख सकते हैं।
- Vouchers - TallyPrime में entry करने के लिये Vouchers option का use करते हैं। Vouchers का use करने के लिए माउस से Vouchers पर क्लिक करेंगे या up/down arrow key से Vouchers option को सेलेक्ट करके enter press करेंगे या कीबोर्ड से V press करेंगे।
- Day Book - TallyPrime में की गयी entries को देखने के लिये Day Book का use करते हैं। Day Book का use करने के लिये माउस से Day Book पर क्लिक करेंगे या up/down arrow key से Day Book option को सेलेक्ट करके enter press करेंगे या कीबोर्ड से K press करेंगे। F2 से date change करके हमें जिस date की entries देखनी है वह देख सकते हैं।
- F2:Date - Gateway of Tally में F2 का option use करके Date change कर सकते हैं। Alt+F2 press करके period change कर सकते हैं।
- F3:Company - Gateway of Tally में F3 option का use करके टैली प्राइम में कंपनी को Create, Alter, Select, Shut कर सकते हैं। Alt+F3 press करने पर Select Company की window open होगी। Ctrl+F3 press करेंगे तो Shut Company की window open होगी।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.